आजसू पार्टी के प्रखंड प्रभारी नियुक्त

आजसू ने की सांगठनिक चुनाव पर चर्चागिरिडीह. मधुबन स्थित यात्री निवास में शुक्रवार को आजसू पार्टी जिला कार्यसमिति की एक बैठक में प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. यह नियुक्ति 31 मार्च तक सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के आलोक में की गयी है. इसके तहत रॉकी कुमार को गिरिडीह नगर, बॉबी कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

आजसू ने की सांगठनिक चुनाव पर चर्चागिरिडीह. मधुबन स्थित यात्री निवास में शुक्रवार को आजसू पार्टी जिला कार्यसमिति की एक बैठक में प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. यह नियुक्ति 31 मार्च तक सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के आलोक में की गयी है. इसके तहत रॉकी कुमार को गिरिडीह नगर, बॉबी कुमार को गिरिडीह मुफस्सिल, छक्कन महतो डुमरी, लखन महतो को सरिया, अशोक सिंह को बिरनी, रोहित दास को जमुआ, सहदेव यादव को तिसरी, सुनील राय को देवरी, साबिर वारसी को धनवार, राजेश यादव को बेंगाबाद, जितेंद्र सिंह को गांडेय एवं मेराज आलम को पीरटांड़ का प्रभारी बनाया गया है. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने वार्ड पार्षद शिवम आजाद के मामले का निष्पक्ष जांच करवाकर अविलंब रिहा करने की मांग की है. वहीं जमुआ प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव को जिला उपाध्यक्ष में प्रोन्नत किया गया है. कल राजगंज जायेंगे सुदेश : बैठक की अध्यक्षता गुड्डू यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि 11 जनवरी को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो टुंडी विस क्षेत्र के राजगंज आ रहे हैं. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरिडीह जिला से आजसू पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिला प्रभारी दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि स्थानीय नीति लागू किये बगैर अगर राज्य सरकार सिपाही या अन्य पदों पर बहाली करेगी तो आजसू पार्टी इसका विरोध करेगी. बैठक में झरीलाल महतो, रेशमा सिद्दीकी, रेणु वर्णवाल, धनराज यादव, प्रकाश पंडित, डीपी बसू, अनूप पांडेय, शंभुशरण सिंह, रंधीर प्रसाद वर्मा, योगेंद्र तिवारी, पप्पू कुमार, राजेंद्र वर्मा, गौतम सागर राणा, सुनील रवानी, परमेश्वर राय, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version