गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
निकाली जायेगी आकर्षक झांकियां : डीसीचित्र परिचय : 12 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि इस बार गणतंत्र […]
निकाली जायेगी आकर्षक झांकियां : डीसीचित्र परिचय : 12 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों को पैरेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर आहूत समारोह में सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी, सर्व शिक्षा अभियान, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग, पीएचइडी वन व टू, जिला उद्योग केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, समाज कल्याण, कला संगम व चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. डीसी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम जनता से अपने-अपने घरों में झंडा फहराने की भी अपील की. कहा कि 26 जनवरी की संध्या चार बजे से सात बजे तक नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बैठक में मौजूद लोगमौके पर अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एनडीसी रामचंद्र पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. एस सन्याल, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इंदल दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इश्तियाक अहमद, पत्रकार अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन का समयझंडा मैदान 9 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय परिसर 10.30 पूर्वाह्नएसडीओ कार्यालय10.35 पूर्वाह्न डीआरडीए 10.45 पूर्वाह्नएसपी ऑफिस 11.25 पूर्वाह्न पुलिस लाइन 11.30 पूर्वाह्न
