विकलांग संघ के पुनर्गठन पर चर्चा
गिरिडीह. स्थानीय झंडा मैदान में शनिवार को विकलांग जनकल्याण संघ के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक हुई. यशवंत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा हुई और दस फरवरी को संघ के पुनर्गठन का निर्णय हुआ. हाथ व पैर की विकृति से ग्रस्त विकलांगों से 18 जनवरी […]
गिरिडीह. स्थानीय झंडा मैदान में शनिवार को विकलांग जनकल्याण संघ के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक हुई. यशवंत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा हुई और दस फरवरी को संघ के पुनर्गठन का निर्णय हुआ. हाथ व पैर की विकृति से ग्रस्त विकलांगों से 18 जनवरी को मधुबन स्थित विकलांग कैंप में जाकर जांच कराने का आग्रह किया गया. कैंप में भाग लेने के लिए जैन धर्मशाला गिरिडीह से फार्म दिया जा रहा है. बैठक में विकलांगों को प्रमाण पत्र दिलाने की बात हुई. कहा : गत साल फरवरी माह में आयोजित कैंप में जिन विकलांगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी, उनका प्रमाण पत्र अब तक नहीं मिला है. संघ ने डीसी से वैसे विकलांगों को प्रमाण पत्र देने की मांग की. मौके पर अजय हरिजन, नरेश वर्मा, हेमलाल साहू, ललिता देवी आदि मौजूद थी.