संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा कुसमय टोला में मंगलवार की सुबह आग से झुलस कर एक विवाहिता की मौत हो गयी. पीड़ित मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामले पर मृतका शबनम खातून उर्फ नगीना की मां तहरून खातून (डुमरी के भावानंद निवासी) का कहना है कि वर्ष 2012 में […]
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा कुसमय टोला में मंगलवार की सुबह आग से झुलस कर एक विवाहिता की मौत हो गयी. पीड़ित मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मामले पर मृतका शबनम खातून उर्फ नगीना की मां तहरून खातून (डुमरी के भावानंद निवासी) का कहना है कि वर्ष 2012 में उसकी बेटी की शादी कसमय टोला के एयाज अंसारी के साथ हुई थी. पिछले कुछ दिनों से दहेज के लिए 70 हजार रुपये का मांग की जा रही थी.
मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार की सुबह जला कर मार दिया गया. वहीं मृतका की सास खैरून निशा का कहना है कि सुबह चार बजे मृतका स्टोव जला रही थी. इसी क्रम में हादसा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर बिरनी थाना प्रभारी पृथ्वी सेन का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हें है. नगर थाना में मृतका के परिजनों का फर्द बयान लिया गया है. फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.