बाइकर्स ने छीना एक लाख

डुमरी : निमियाघाट थाना के समीप मंगलवार को बाइक पर सवार दो उचक्के ने टेंपो पर सवार एक व्यक्ति से करीब एक लाख रुपये छीन लिया. जानकारी के अनुसार रोसनाटुंडा का रहने वाला एक व्यक्ति स्टेट बैंक इसरी बाजार शाखा से रुपये निकाल कर टेंपो से अपने ससुराल जा रहा था. निमियाघाट थाना से करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 2:23 AM

डुमरी : निमियाघाट थाना के समीप मंगलवार को बाइक पर सवार दो उचक्के ने टेंपो पर सवार एक व्यक्ति से करीब एक लाख रुपये छीन लिया. जानकारी के अनुसार रोसनाटुंडा का रहने वाला एक व्यक्ति स्टेट बैंक इसरी बाजार शाखा से रुपये निकाल कर टेंपो से अपने ससुराल जा रहा था.

निमियाघाट थाना से करीब सौ मीटर पहले बाइक सवार दो बाइकर्स टेंपो को ओवरटेक करने के दौरान उसमें बैठे व्यक्ति से रुपये का बैग झपट कर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने निमियाघाट पुलिस को सूचना दे दी है. निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रोशन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version