18 को टेक्नो विजन सुपर 30 का टेस्ट
चित्र परिचय : 7 – पत्रकारों से बातचीत करते टेक्नो विजन के फैकल्टी हेड डीके सिंह बरगंडा में होगा टेस्ट, 120 का होगा नामांकनगिरिडीह. कोचिंग जगत के विश्वसनीय संस्थान सुपर 30 पटना टेक्नो विजन आइआइटी एकेडमी पिछले बारह वर्षों में हजारों छात्रों को आइआइटी में दाखिल दिलवा चुकी है. यह संस्था प्रतिभा की खोज में […]
चित्र परिचय : 7 – पत्रकारों से बातचीत करते टेक्नो विजन के फैकल्टी हेड डीके सिंह बरगंडा में होगा टेस्ट, 120 का होगा नामांकनगिरिडीह. कोचिंग जगत के विश्वसनीय संस्थान सुपर 30 पटना टेक्नो विजन आइआइटी एकेडमी पिछले बारह वर्षों में हजारों छात्रों को आइआइटी में दाखिल दिलवा चुकी है. यह संस्था प्रतिभा की खोज में बिहार व झारखंड के सभी जिलों में नेशनल साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट का आयोजन कर रही है. यह जानकारी शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में टेक्नो विजन के फैकल्टी हेड डीके सिंह ने दी. झारखंड का केंद्र हजारीबाग : उन्होंने कहा कि यह टेस्ट कई फेज में चल रहा है. 18 जनवरी को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इस टेस्ट में दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थी व उत्तीर्ण छात्र शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी छात्रों को आदिवासी शिक्षा योजना के तहत विशेष छात्रवृत्ति दी जायेगी. कहा : मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मेडिको 30 बैच बनाया जा रहा है. इसमें सफल 30 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी और प्राप्तांक के आधार पर 120 छात्रों को छात्रवृत्ति के तहत एडमिशन ली जायेगी. सफल छात्रों को हजारीबाग में ही शिक्षा दी जायेगी. बिहार के लिए पटना और झारखंड के लिए हजारीबाग को सेंटर बनाया गया है.