profilePicture

मकतपुर उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक

गिरिडीह.मकतपुर उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंध व विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसएमडीसी के अध्यक्ष कुमकुम देवी ने की. वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रधानाध्यापक रामचंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

गिरिडीह.मकतपुर उच्च विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंध व विकास समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसएमडीसी के अध्यक्ष कुमकुम देवी ने की. वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वर्ग दशम के प्री टेस्ट में सभी विषयों में 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए छह जनवरी से 17 जनवरी तक उपचारात्मक कक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय में भेंजे. साथ ही कहा कि 28 जनवरी को अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा. शिक्षक मुरारी प्रसाद सिन्हा व श्री बिहारी ने विद्यालय संचालन में अभिभावकों से सहयोग की अपील की. मंच संचालन राजेंद्र प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर चंद्रकिशोर सिंह, मो कलाम, बीना देवी, सुमित्रा देवी, मनोज कुमार गुप्ता, महेंद्र पंडित, अशोक राणा, महेंद्र पांडेय आदि ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version