नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन

फोटो हैबिरनी. स्वयं सेवी संस्था युवा मंडल डबरी मंे नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से बिरनी प्रखंड में तीन माह का नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन शनिवार को किया गया़ उप्रवि सरेयाटांड के शिक्षक नागेश्वर प्रसाद ने उद्घाटन किया़ उद्घाटन समारोह में आदर्श युवा क्लब झांझ के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने कंप्यूटर शिक्षा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

फोटो हैबिरनी. स्वयं सेवी संस्था युवा मंडल डबरी मंे नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से बिरनी प्रखंड में तीन माह का नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन शनिवार को किया गया़ उप्रवि सरेयाटांड के शिक्षक नागेश्वर प्रसाद ने उद्घाटन किया़ उद्घाटन समारोह में आदर्श युवा क्लब झांझ के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने कंप्यूटर शिक्षा की प्रासंगिकता और अहमियत पर प्रकाश डाला़ जागृति मंडल युवा टाटो के सचिव रोहित कुमार ने नेहरू युवा केंद्र की पहल की सराहना की़ अध्यक्षता रोहित कुमार ने की व संचालन सुधीर कुमार ने किया़ मौके पर नव जागृति युवा मंडल के संस्थापक राजेश मंडल, धीरज कुमार प्रशिक्षक, पवन कुमार, शमीम अख्तर, रंजन कुमार, दीप ज्योति, पुष्पा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version