पुल की कमी से आम जन परेशान

चित्र परिचय-17. जोरासिमर नाला, जहां है पुल की जरूरतगांडेय. बुधुडीह पंचायत के जोरासिमर व सूजना के बीच बहने वाले नाला में पुल की कमी से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जोरासिमर नाला पर पुल बन जाने से सूजना, सरगभंगा, पंचनटांड, रसनजोरी समेत दर्जनाधिक गांवों के लोगों को प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय-17. जोरासिमर नाला, जहां है पुल की जरूरतगांडेय. बुधुडीह पंचायत के जोरासिमर व सूजना के बीच बहने वाले नाला में पुल की कमी से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जोरासिमर नाला पर पुल बन जाने से सूजना, सरगभंगा, पंचनटांड, रसनजोरी समेत दर्जनाधिक गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में सहूलियत होगी और करीब पांच किलोमीटर की दूरी कम होगी. झामुमो नेता अनिल टुडू, सालखन टुटू, महादेव पंडित, कौशल पंडित, नंदकिशोर टुडू, विकास राणा, वासुदेव राणा, जितेंद्र मंडल, पप्पू भारती समेत कई ने जिला प्रशासन से जोरासिमर नाला पर दो स्पेन के पुल निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version