बागोडीह मोड़ का ट्रांसफॉर्मर जला
हजारीबाग रोड. सरिया के बागोडीह मोड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर जल जाने से क्षेत्र के 400 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया है़ विदित हो कि बागोडीह मोड़ पर 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था़ इससे बागोडीह मोड़, कबडि़या टोला, रविदास टोला, पासवान मुहल्ला, नेता जी पार्क रोड, सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के लोग इस पर […]
हजारीबाग रोड. सरिया के बागोडीह मोड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर जल जाने से क्षेत्र के 400 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया है़ विदित हो कि बागोडीह मोड़ पर 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था़ इससे बागोडीह मोड़, कबडि़या टोला, रविदास टोला, पासवान मुहल्ला, नेता जी पार्क रोड, सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के लोग इस पर निर्भर थे़ अधिक लोड के कारण वह ट्रांसफॉर्मर जल गया़ इसके पूर्व भी छोटी-मोटी तकनीकी खराबी होती रहती थी़ स्थानीय लोग निजी स्तर से इसकी मरम्मत करवाते थे. लोगों ने अतिशीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है़ इस आलोक में लोगों ने रविवार को स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो को एक आवेदन दिया है.