महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट

हजारीबाग रोड. सरिया थानांतर्गत फकीरा प्रहरी गांव निवासी स्व पूरन महतो की पत्नी मसोमात खेमिया ने रविवार को सारिया थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में उन्होंने ग्रामीण बिरजु तूरी व उसकी मां पर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा डायन कह कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है़ उक्त आवेदन में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

हजारीबाग रोड. सरिया थानांतर्गत फकीरा प्रहरी गांव निवासी स्व पूरन महतो की पत्नी मसोमात खेमिया ने रविवार को सारिया थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में उन्होंने ग्रामीण बिरजु तूरी व उसकी मां पर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा डायन कह कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है़ उक्त आवेदन में कहा गया है कि आरोपितों ने अपने पुत्र के साथ शनिवार को घर आकर मेरे व मेरे बहू के साथ मारपीट व गाली गलौज की. इसके साथ उन्होेंने डायन कह कर प्रताडि़त भी किया़ पीडि़ता ने पूर्व में भी इस तरह की वारदात की बात कही है़ इसे लेकर पंचायती कर मामला निबटाया गया़ पीडि़ता ने कहा कि आरोपित दोबारा मारपीट करने पर उतारू हुए हैं़ इस आलोक में सरिया पुलिस से मामले की जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है़