बंदर के मार दिये जाने से क्षेत्र में तनाव
हजारीबाग रोड. सरिया थानांतर्गत पुरनीडीह पंचायत के रत्नाडीह गांव में शनिवार की देर शाम एक हनुमान वानर को किसी व्यक्ति के द्वारा मार दिये जाने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी़ इसे लेकर ग्रामीणों की सूचना व एसपी गिरिडीह के निर्देश पर सरिया बीडीओ व सरिया पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर […]
हजारीबाग रोड. सरिया थानांतर्गत पुरनीडीह पंचायत के रत्नाडीह गांव में शनिवार की देर शाम एक हनुमान वानर को किसी व्यक्ति के द्वारा मार दिये जाने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी़ इसे लेकर ग्रामीणों की सूचना व एसपी गिरिडीह के निर्देश पर सरिया बीडीओ व सरिया पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे़ यहां लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली और लोगों को समझाया़ साथ ही मृत हनुमान वानर रत्नाडीह के काली मंडा परिसर में मिट्टी दे दिया गया़ उसके बाद मामला शांत हो गया़ इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया़ उस स्थान पर हनुमान जी का मंदिर बनाये जाने की बात कही़