माले ने किया राजकुमार यादव का अभिनंदन

चित्र परिचय : 17 – धनवार विधायक राजकुमार यादव का अभिनंदन करते कार्यकर्ता देवरी. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को देवरी थाना मोड़ में धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव का अभिनंदन किया. इसकी अध्यक्षता सुनील रविदास ने की. संचालन अजय चौधरी ने किया. कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का स्वागत किया. विधायक श्री यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:03 PM

चित्र परिचय : 17 – धनवार विधायक राजकुमार यादव का अभिनंदन करते कार्यकर्ता देवरी. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को देवरी थाना मोड़ में धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव का अभिनंदन किया. इसकी अध्यक्षता सुनील रविदास ने की. संचालन अजय चौधरी ने किया. कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का स्वागत किया. विधायक श्री यादव ने कहा कि नयी सरकार के गठन के प्रथम सत्र में ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की खामियां, पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, बिजली की समस्या जैसे मुद्दे उठाये. इसके अलावा नवडीहा व हीरोडीह को प्रखंड बनाने की भी मांग की. सत्ता पक्ष के एक भी विधायक ने विधानसभा में इन सवालों को नहीं रखा. आने वाले दिनों में बजट सत्र के दौरान देवरी प्रखंड में डिग्री कॉलेज, गरीब व आदिवासी छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने की मांग करेंगे. इस दौरान पारा शिक्षकों ने भी विधायक श्री यादव का अभिनंदन किया. मौके पर माले नेता अशोक पासवान, रामकिशुन यादव, विलियम बास्के, कैलाश साव, निर्मल सिंह, मांझो सिंह, जाहो दास, बालेश्वर यादव, बलवीर कुमार, मुस्तकीम अंसारी, मीना देवी, हेमिया देवी, ममता देवी, त्रिभुवन सिंह, धनेश्वरी देवी, नवरत्न देवी, मुंशी मियां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version