विषाक्त भोजन खाने से दर्जनाधिक मजदूर बीमार
मधुबन : जैनियों के पवित्र तीर्थस्थल पारसनाथ में विषाक्त भोजन खाने से शनिवार की देर शाम को करीब दो दर्जन डोली मजदूर बीमार पड़ गये. आनन-फानन में कुछ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में इलाज करवाया तो कइयों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इलाज है जारी इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य […]
मधुबन : जैनियों के पवित्र तीर्थस्थल पारसनाथ में विषाक्त भोजन खाने से शनिवार की देर शाम को करीब दो दर्जन डोली मजदूर बीमार पड़ गये. आनन-फानन में कुछ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में इलाज करवाया तो कइयों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
इलाज है जारी
इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ के चिकित्सक ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से कई मरीज बीमार पड़ गये. सभी बीमार मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. डोली मजदूर भीम मुंडा तथा बिशन मुंडा को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. हालांकि पीरटांड पुलिस ने इस प्रकार की घटना से इनकार किया है. ये मजदूर देश-विदेश के तीर्थयात्राियों को अपने कंधे परे डोली के माध्यम से पूरे पर्वत की वंदना, दर्शन कराते हैं.
होटल में खाने के बाद हुआ वाकया
बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत में डोली मजदूरों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब पारसनाथ पर्वत पर स्थित गौतम स्वामी टौंक के पास एक अस्थाई होटल में खाना खाने के बाद एक-एक करके डोली मजदूरों की तबियत खराब होने लगी तथा कई बेहोश होने लगे.
हालांकि घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में डोली मजदूर भीम मुंडा, बिशन मुंडा, शनिचर किस्कू, बीतन टुडू, बंशी बेसरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. कई मजदूर निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.