10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती

गिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को गिरिडीह कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती मनायी. इसके पूर्व परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और स्वच्छ भारत के निर्माण का संकल्प लिया. बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने स्वामी जी के जीवन […]

गिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को गिरिडीह कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती मनायी. इसके पूर्व परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और स्वच्छ भारत के निर्माण का संकल्प लिया. बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने स्वामी जी के जीवन मूल्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा के लिए न्योछावर कर दिया था. नगर अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. डॉ. मिथिलेश कुमार ने स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. पूर्व जिला संयोजक सोमनाथ केसरी ने कहा कि हमें स्वामी जी की जीवनी से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में डॉ. बलभद्र ने भी अपने विचार रखे. मौके पर मनीष पाठक, जिला संयोजक रंजीत राय, कॉलेज अध्यक्ष विक्रम कुमार, नगर मंत्री कुमार सौरभ, नगर सह मंत्री धर्मवीर कुमार, राकेश सिंह, यशवंत कुमार, संतोष मोदी, मनीष कुमार, वीरेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार पांडेय, मनमीत सिंह, पंकज कुमार तिवारी, अविनाश कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे. इधर महात्मा गांधी मध्य विद्यालय पचंबा में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिन्हा ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर विपनेट क्लब के अभिनीत कुमार, रितेश कुमार, मानसी कुमारी, मोनिका कुमारी, मो मसूद, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें