पंसस की बैठक, सदस्यों ने योजनाओं की जानकारी मांगी

बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन कक्ष में तीन माह के बाद पंसस की बैठक सोमवार को हुई़ इस दौरान पंसस दिलीप दास, नारायण यादव, कैलाश पासवान ने कहा कि बैठक कर केवल खानापूर्ति की जाती है. सदस्यों ने बीडीओ से इस बाबत जवाब मांगा है, वहीं विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन कक्ष में तीन माह के बाद पंसस की बैठक सोमवार को हुई़ इस दौरान पंसस दिलीप दास, नारायण यादव, कैलाश पासवान ने कहा कि बैठक कर केवल खानापूर्ति की जाती है. सदस्यों ने बीडीओ से इस बाबत जवाब मांगा है, वहीं विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देने की भी मांग की है़ साथ ही सभा भवन कक्ष के सौंदर्यीकरण व रंग-रोगन को लेकर ढाई लाख रुपये निकासी किये जाने का भी ब्योरा मांगा. बैठक में थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद, बीइइओ, बीपीओ, प्रमुख सीता राम सिंह, उप प्रमुख सुषमा देवी, मृत्युंजय राय, लक्ष्मण दास, कनीय अभियंता मुकेश कुमार, राकेश पांडेय, सतीश चंद्र राय आदि थे़