युवा दिवस पर अभाविप ने निकाली शोभा यात्रा
चित्र परिचय: 31. निकाली गयी शोभा यात्राइसरी बाजार. राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को डुमरी में अभाविप के डुमरी नगर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा हेठटोला डुमरी से निकल कर वनांचल चौक, बेरमो मोड़, बस पड़ाव, इसरी बाजार चौक, पारसनाथ […]
चित्र परिचय: 31. निकाली गयी शोभा यात्राइसरी बाजार. राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को डुमरी में अभाविप के डुमरी नगर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा हेठटोला डुमरी से निकल कर वनांचल चौक, बेरमो मोड़, बस पड़ाव, इसरी बाजार चौक, पारसनाथ स्टेशन होते हुए हटियाटांड़ इसरी बाजार पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मार्ल्यापण किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद जी भारतीयों के अस्मिता के प्रतीक है. उन्होंने भारत की गौरवशाली परंपरा को पूरे विश्व में प्रतिस्थापित किया था. मौके पर नगर उपाध्यक्ष लखन कुमार, मुकेश पंडित, राहुल यादव, राम किशोर शरण, वीरेंद्र्र पांडेय, अरुण कुमार जायसवाल, राहुल रंजन, सागर सिंह, अमन कुमार साहू, शिव शंकर महतो आदि उपस्थित थे. इधर, झारखंड कॉलेज डुमरी में भी विवेकानंद की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता व्याख्याता प्रमोद कुमार सिन्हा व संचालन बीएन प्रसाद ने किया. मौके पर अमिता मिश्रा, सुजीत कुमार माथुर, टी नायक, मुनीलाल ठाकुर, उमा शंकर राय आदि ने भी अपने विचार रखे.