साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बतायेगा इनोब्जा

चित्र परिचय:11. प्रेस वार्ता करते इनोब्जा व कैरियर कैंपस के लोगगिरिडीह. साइबर क्राइम से बचाव का उपाय अब करियर कैंपस व इनोब्ज के सदस्य बतायेंगे. इसके लिए आगामी 22 व 23 जनवरी को वर्कशॉप भी लगाया जायेगा. इस आशय की जानकारी सोमवार को इथिकल हैकिंग और इंफॉरमेशन सेक्यूरिटी के द्वारा कैरियर कैंपस में एक प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

चित्र परिचय:11. प्रेस वार्ता करते इनोब्जा व कैरियर कैंपस के लोगगिरिडीह. साइबर क्राइम से बचाव का उपाय अब करियर कैंपस व इनोब्ज के सदस्य बतायेंगे. इसके लिए आगामी 22 व 23 जनवरी को वर्कशॉप भी लगाया जायेगा. इस आशय की जानकारी सोमवार को इथिकल हैकिंग और इंफॉरमेशन सेक्यूरिटी के द्वारा कैरियर कैंपस में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गयी. बताया गया कि गिरिडीह नगर भवन में इथिकल हैकिंग और इंफॉरमेशन सेक्यूरिटी पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसमें फेसबुक हैकिंग, इ-मेल हैकिंग, नेटवर्क हैकिंग, गूगल हैकिंग, साइबर लॉ, डाटा रिकवरी, गर्ल्स साइबर, सेफ्टी समेत अन्य बिंदुओं पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्र,अभिभावक,बैंकर्स,एलआइसी कर्मी के अलावे कई गण्यमान्य लोग मौजूद होंगे. वर्कशॉप में विशेष कर आये दिन हो रही एटीएम से ठगी से बचाव के उपाय बताये जायेंगे. बड़े-बड़े शहरों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा किया जाता है. छोटे शहरों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत कम होता है. करियर कैंपस के निदेशक राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शहर में साइबर क्राइम जिस प्रकार से बढ़ रहा है, उससे बचने के लिए ऐसा वर्कशॉप कराने का निर्णय लिया गया है. मौके पर इनोब्ज के सुमित सानु, प्रभाकर कुमार, विवेकानंद ने कहा कि के हरेक छोटे-बड़े शहरों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version