नोडल पदाधिकारी ने की योजना की समीक्षा
गिरिडीह. सघन सहगामी योजना के स्टेट नोडल पदाधिकारी ने समाहरणालय में सोमवार को बीडीओ व बीपीओ के साथ एक बैठक की. बैठक में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, पीएमआरडीएफ आलोक व प्रभाकर, एनआरएलएम के जिला समन्वयक एसी लाल व पीओ वसंत कुमार भी मौजूद थे. बैठक में मनरेगा […]
गिरिडीह. सघन सहगामी योजना के स्टेट नोडल पदाधिकारी ने समाहरणालय में सोमवार को बीडीओ व बीपीओ के साथ एक बैठक की. बैठक में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, पीएमआरडीएफ आलोक व प्रभाकर, एनआरएलएम के जिला समन्वयक एसी लाल व पीओ वसंत कुमार भी मौजूद थे. बैठक में मनरेगा के तहत ली जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंचायतों में इस योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर लिया गया है. इसका बजट भी बन रहा है. योजनाओं का संकलन कर 15 जनवरी तक प्रखंड स्तर पर इसे जमा करने को कहा गया. भू अर्जन, कृषि, मत्स्य के पदाधिकारी अपने स्तर से बजट तैयार कर प्रखंड में योजनाओं की सूची जमा करेंगे.