अवैध लकड़ी लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
गावां : वन विभाग व गावां थाना द्वारा चलाये गये अभियान में अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. उक्त ट्रैक्टर (जेएच 15 ए 0113) को सांख के पास से पकड़ा गया है. ट्रैक्टर पर मोटी-मोटी लकड़ियां लदी थी. ट्रैक्टर के साथ चालक तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी उमेश यादव एवं […]
गावां : वन विभाग व गावां थाना द्वारा चलाये गये अभियान में अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. उक्त ट्रैक्टर (जेएच 15 ए 0113) को सांख के पास से पकड़ा गया है. ट्रैक्टर पर मोटी-मोटी लकड़ियां लदी थी.
ट्रैक्टर के साथ चालक तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी उमेश यादव एवं बिहार के कौवाकोल निवासी कारू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त वाहन तिसरी थानांतर्गत भंडारी निवासी अजय यादव की बतायी जाती है.
रेंजर को पटना डोरंडा पथ पर सांख के पास लकड़ी काट कर अवैध ढंग से बाहर ले जाने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर गावां थाना के सहयोग से छापेमारी कर लकड़ी लदे वाहन को जब्त किया गया है. वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.