बैनर व गोली मिलने से गोरहंद में दहशत

राजधनवार : मरकच्चो थाना क्षेत्र की सीमा के समीप धनवार थानांतर्गत ग्राम गोरहंद में सोमवार सुबह एक अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में माओवादियों के दो बैनर व एक 315 बोर की कारतूस मिलने से गांव में दहशत फैल गयी. बैनर में गोरहंद पुल नहीं बनाने तथा 15 दिनों तक बंद रखने की हिदायत के साथ, ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:20 AM
राजधनवार : मरकच्चो थाना क्षेत्र की सीमा के समीप धनवार थानांतर्गत ग्राम गोरहंद में सोमवार सुबह एक अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में माओवादियों के दो बैनर व एक 315 बोर की कारतूस मिलने से गांव में दहशत फैल गयी.
बैनर में गोरहंद पुल नहीं बनाने तथा 15 दिनों तक बंद रखने की हिदायत के साथ, ऐसा नहीं करने पर बच्चों सहित शिक्षकों तथा पुल बनाने वालों के परिवार को मार देने की धमकी दी गयी है. पुलिस को बैनर की सूचना देने से मना किया गया है. अगले चुनाव में लोगों को मतदान से मना किया गया है. स्कूल में तीन बम रखे जाने की बात भी कही गयी है.
तीन माह पूर्व हुआ शिलान्यास : यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन गोरहंद के दक्षिणी छोर पर स्कूल व निर्माणाधीन स्वास्थ्य उप केंद्र भवन के पास मरकच्चो नदी से महज दो से तीन सौ मीटर दूर है. इसी मरकच्चो नदी पर पुल निर्माण के लिए तीन माह पूर्व तात्कालिक मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिलान्यास किया था. हालांकि अभी काम शुरू नहीं हुआ है. देखते-देखते वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने सोमवार को बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं भेजा.
इसकी सूचना धनवार पुलिस को भी मिल गयी और थाना प्रभारी नीरज सिंह, एएसआइ रजत कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप पाल कच्छप भी सदल बल गोरहंद पहुंच बैनर व गोली को जब्त करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
डॉग स्क्वायड भेजने की मांग : मामले से जिला के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त भवन के कच्चे फर्श की जांच हेतु डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता भेजने का अनुरोध किया गया. हालांकि बैनर में नाम व मोबाइल नंबर लिखे होने से पुलिस इस पर असामाजिक तत्वों का कारनामा होने का भी संदेह व्यक्त कर रही है, लेकिन हर दृष्टिकोण से जांच पड़ताल भी की जा रही है. फिलहाल गोरहंद में पुलिस बल तैनात है और बम निरोधक टीम भी गोरहंद के लिए कूच कर गयी है.

Next Article

Exit mobile version