गर्भवती के लिए सदर अस्पताल में होगी विशेष व्यवस्था

गिरिडीह : जिले भर की सहिया साथी की समीक्षा बैठक बुधवार को सदर अस्पताल में हुई. बैठक में सभी सहिया साथी को परिवार कल्याण पखवारा संबंधित कई दिशा–निर्देश दिये गये. डीपीएम राजवर्धन ने कहा कि सहिया साथी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. ताकि परिवार कल्याण पखवारा का उद्देश्य पूरा हो सके. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:46 AM

गिरिडीह : जिले भर की सहिया साथी की समीक्षा बैठक बुधवार को सदर अस्पताल में हुई. बैठक में सभी सहिया साथी को परिवार कल्याण पखवारा संबंधित कई दिशानिर्देश दिये गये. डीपीएम राजवर्धन ने कहा कि सहिया साथी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. ताकि परिवार कल्याण पखवारा का उद्देश्य पूरा हो सके.

उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर गिरिडीह सदर अस्पताल, राजधनवार, डुमरी अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है, जो पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा. उक्त कार्ड में सिर्फ लाभार्थी के अलावा एक नर्स उनके साथ रहेगी. डीपीएम ने कहा कि जिसके पास स्मार्ट कार्ड होगा उन्हें ही यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

डीपीसी मनोज कुमार महतो ने कहा कि सहिया साथी गांवों का भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे. उन्होंने कहा कि जो सहिया साथी अपने क्षेत्र में सक्रिय सहिया की सूची देंगे उन्हें ही साइकिल दिया जायेगा.

मौके पर एसटीटी ज्ञानचंद महतो, परवेज खान, एनएसवी कोऑर्डिनेटर तृप्ति कुमारी समेत सभी प्रखंड के वीटीटी एवं सहिया साथी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version