पशुपालन के जरिये आत्मनिर्भर बने किसान : नीरज

पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम शिविर का उद्घाटनचित्र परिचय-17. पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम में जुटे प्रशिक्षक व अन्यगांडेय. तकनीकी विज्ञान सह ग्रामीण उत्थान संस्थान के बैनर तले मंगलवार को 30 दिवसीय पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक सह अनुसेवक नीरज कुमार ने कहा कि शिविर को मुख्य उद्देश्य कृषकों को पशुपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:04 PM

पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम शिविर का उद्घाटनचित्र परिचय-17. पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम में जुटे प्रशिक्षक व अन्यगांडेय. तकनीकी विज्ञान सह ग्रामीण उत्थान संस्थान के बैनर तले मंगलवार को 30 दिवसीय पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक सह अनुसेवक नीरज कुमार ने कहा कि शिविर को मुख्य उद्देश्य कृषकों को पशुपालन के जरिये आत्मनिर्भर बनाना है. किसान कृषि कार्य के साथ-साथ पशुपालन करें और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनें. उन्होंने प्रशिक्षुओं को पशुओं के नस्ल, पशुओं में होने वाले रोग व लक्षण के साथ उपचार के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. प्रशिक्षण के उपरांत लिखित परीक्षा होगी और प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जायेगा. शिविर में सकीना परवीन, बसंत कुमार, मोहन प्रसाद, हीरालाल, नवाब असगर, मो. निजामुद्दीन, चंदन कुमार, आसमीन खातून, इशांत कुमार, नीलू कुमारी, मो. रफीउल्लाह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version