कोहरे व शीतलहरी ने बढ़ायी ठंड
चित्र परिचय-1. अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते लोगगिरिडीह. पिछले सप्ताह हुई हल्की बारिश के बाद आसमान से बादल छंटते ही एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ गया है. पिछले चार दिनों से कभी कोहरा तो कभी शीतलहरी के कारण कनकनी व ठंड बढ़ गयी है. आलम यह है कि गिरिडीह का तापमान […]
चित्र परिचय-1. अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते लोगगिरिडीह. पिछले सप्ताह हुई हल्की बारिश के बाद आसमान से बादल छंटते ही एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ गया है. पिछले चार दिनों से कभी कोहरा तो कभी शीतलहरी के कारण कनकनी व ठंड बढ़ गयी है. आलम यह है कि गिरिडीह का तापमान पिछले चार दिनों से पांच व छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है.नववर्ष के दौरान ठंड में आयी कमी के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ जाने से लोग परेशान हैं. कोहरे, शीतलहरी व ठंड के कारण गरीब तबके की हालत सबसे ज्यादा खराब है. गरीब मजदूर, रिक्शा चालक समेत रोजमर्रे की जिंदगी में सब्जी बेचने, ठेला चलाने वाले भी ठंड के कारण विचलित हैं. हालांकि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. तेज हुआ गरम कपड़ों का बाजारठंड की अधिकता को देखते हुए एक बार फिर गरम कपड़ों का बाजार तेज होने लगा है. एक तरफ दुकानदार जहां गरम कपड़े यथा जैकेट, स्वेटर, टोपी, मफलर, उल आदि की दुकानें सजाने लगे हैं वहीं लोगों की भीड़ भी खरीदारी को ले उमड़ने लगी है.