डीसी के आदेश पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
बिरनी. मां डबरसेनी पहाड़ में गिरिडीह उपायुक्त द्वारा पत्थर उत्खनन का आदेश दिये जाने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बैठक की. इसकी अध्यक्षता रूपनारायण वर्मा व संचालन योगेश्वर विश्वकर्मा ने किया़ बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि डीसी के आदेश का विरोध किया जायेगा. किसी भी कीमत पर उक्त स्थल पर […]
बिरनी. मां डबरसेनी पहाड़ में गिरिडीह उपायुक्त द्वारा पत्थर उत्खनन का आदेश दिये जाने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बैठक की. इसकी अध्यक्षता रूपनारायण वर्मा व संचालन योगेश्वर विश्वकर्मा ने किया़ बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि डीसी के आदेश का विरोध किया जायेगा. किसी भी कीमत पर उक्त स्थल पर पत्थर का उत्खनन नहीं करने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि तीन साल से पत्थर उत्खनन कार्य बंद रहने से पानी की समस्या का समाधान हो पाया है, वहीं मां डबरसेनी पहाड़ के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी है. आस्था से खिलवाड़ नहीं किया जायेगा़ बैठक में जान मोहम्मद अंसारी, शिवनंदन महतो, दशरथ साव, मनोज साव, जोधन महतो, मेघन महतो, रीतलाल साव आदि उपस्थित थे़