बीपीएल सदस्यों के बीच राशि वितरण की मांग

राजधनवार. झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार साव ने गरजासारन पंचायत के बीपीएल परिवार के बीच राशि का अभी तक वितरण नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. बता दें कि बीपीएल परिवारों के बीच 100 रुपये का वितरण किया जाना है. इस बाबत बीडीओ से भेंट कर उन्होंने अविलंब राशि वितरण करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

राजधनवार. झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार साव ने गरजासारन पंचायत के बीपीएल परिवार के बीच राशि का अभी तक वितरण नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. बता दें कि बीपीएल परिवारों के बीच 100 रुपये का वितरण किया जाना है. इस बाबत बीडीओ से भेंट कर उन्होंने अविलंब राशि वितरण करने की मांग की है.