मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेगी झाविमो : बाबूलाल

विवाह भवन में झाविमो की समीक्षा बैठकचित्र परिचय : 11. बैठक में उपस्थित झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व अन्यगिरिडीह. झाविमो गिरिडीह विस क्षेत्र की समीक्षा बैठक मंगलवार को विवाह भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. मौके पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

विवाह भवन में झाविमो की समीक्षा बैठकचित्र परिचय : 11. बैठक में उपस्थित झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व अन्यगिरिडीह. झाविमो गिरिडीह विस क्षेत्र की समीक्षा बैठक मंगलवार को विवाह भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. मौके पर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. हार का कोई एक कारण नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ना था और चुनाव लड़ा. क्षेत्र में जितना समय देना चाहिए था, उतना समय नहीं दे पाया. उन्होंने हार की जिम्मेवारी स्वयं ली. उन्होंने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. अब जन सवालों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. साथ ही विपक्ष में रह कर क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करना है. ताकि आने वाले समय में झाविमो जनता की आवाज बन सके. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेगी. जन मुद्दों को लेकर लड़ी जायेगी लड़ाईविधान सभा में जन मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ी जायेगी. जनता से जुड़े मामलों को लेकर राज्य सरकार को घेरने का काम किया जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि इन दिनों भाजपा द्वारा अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने भाजपा में विलय की संभावनाओं को खारिज करते हुए इसे कोरा बकवास बताया है. ये थे मौजूदमौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रो. एचएन देव, चुन्नूकांत, दिनेश यादव, महेश वर्मा, विनोद वर्मा, टेको रविदास, शोभा यादव, राकेश मोदी, जयनाथ राणा, नुनूलाल मरांडी, प्रो. छोटू प्रसाद साहू, कुसुम सिन्हा, नवीन सिन्हा, राजेश जायसवाल, संजय दास, मो. शमशाद आलम, सुरेश प्रसाद, अरुण जालान, सुरेश मंडल, मनोज पंडित समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version