गिरिडीह विस क्षेत्र में बनेंगी कई सड़कें : शहाबादी

गिरिडीह. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी की अनुशंसा पर गिरिडीह विस क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इस बाबत विधायक श्री शहाबादी ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर कई सड़कांे के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. कहा कि गिरिडीह-स्टेशन रोड से कोवाड़ मोड़ तक 19 किमी, गिरिडीह-चैताडीह रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

गिरिडीह. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी की अनुशंसा पर गिरिडीह विस क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इस बाबत विधायक श्री शहाबादी ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर कई सड़कांे के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. कहा कि गिरिडीह-स्टेशन रोड से कोवाड़ मोड़ तक 19 किमी, गिरिडीह-चैताडीह रोड, बरवाडीह रोड से इस्लामिया मोड़ होते हुए टिकोडीह रोड आदि की स्वीकृति हो चुकी है और टेंडर भी हो चुका है. कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से जहां प्रदूषण कम होगा, वहीं आवाजाही भी सुगम होगी. कहा कि दो सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से व एक सड़क का निर्माण राज्य संपोषित योजना के माध्यम से होना है. इधर विधायक की अनुशंसा पर सड़क निर्माण की स्वीकृति पर अनूप कुमार सिन्हा,सीताराम वर्मा, विजय सिंह, संजय सिंह, बढ़न वर्मा, नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद सिंह समेत कई ने विधायक को साधुवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version