उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले सम्मानित होंगे अजय

चित्र परिचय : 32 – अजय बगेडि़या गिरिडीह. माइका व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा समाजसेवी अजय बगेडि़या सम्मानित किये जायेंगे. वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से (इइपीसी इंडिया) माइका व्यवसायी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इइपीसी इंडिया का यह 31वां सम्मान समारोह है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

चित्र परिचय : 32 – अजय बगेडि़या गिरिडीह. माइका व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा समाजसेवी अजय बगेडि़या सम्मानित किये जायेंगे. वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से (इइपीसी इंडिया) माइका व्यवसायी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इइपीसी इंडिया का यह 31वां सम्मान समारोह है. यहां पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम उपस्थित रहेंगे और अपने हाथों से अजय बगेडि़या को सम्मानित करेंगे. इसकी सूचना मिलने से रतन माइका के कर्मियों, परिवार के सदस्यों और उनसे स्नेह रखने वालों लोगों में काफी हर्ष है. यह जानकारी रतन माइका एक्रूपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रेस प्रतिनिधि ने दी. संवाददाता प्रमोद अंबष्ट

Next Article

Exit mobile version