खलिहान में लगी आग, हजारों का नुकसान
चित्र परिचय : 19. बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के महुआर गांव स्थित बुलाकी तुरी के खलिहान में बुधवार को आग लग गयी. इससे हजारों रुपये मूल्य का धान व पुआल जल गया. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर को बुलाकी तुरी के खलिहान में अचानक आग लग गयी. अगलगी में खलिहान में रखे धान व पुआल […]
चित्र परिचय : 19. बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के महुआर गांव स्थित बुलाकी तुरी के खलिहान में बुधवार को आग लग गयी. इससे हजारों रुपये मूल्य का धान व पुआल जल गया. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर को बुलाकी तुरी के खलिहान में अचानक आग लग गयी. अगलगी में खलिहान में रखे धान व पुआल जल कर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने डीजल पंप से आग को बुझाया. इधर पीडि़त बुलाकी तुरी ने कहा कि आगजनी से उसे काफी नुकसान हुआ है.