सोनबाद में एनएसएस के शिविर का उद्घाटन
चित्र परिचय : 3. संबोधित करते वक्तागिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा बुधवार को सोनबाद में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन विभावि के एनएसएस समन्वयक डा एनके राणा ने किया. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डा. अली इमाम खान ने एनएसएस के इस कार्य को सराहनीय कहा. मंच का संचालन करते हुए […]
चित्र परिचय : 3. संबोधित करते वक्तागिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा बुधवार को सोनबाद में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन विभावि के एनएसएस समन्वयक डा एनके राणा ने किया. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डा. अली इमाम खान ने एनएसएस के इस कार्य को सराहनीय कहा. मंच का संचालन करते हुए एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा अनुज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष भी इसी ग्राम को गोद लेकर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सराहनीय कार्य किया था. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस कार्यकर्ताओं तथा अतिथियों द्वारा झंडोत्तोलन से हुई. शिविर को सोनबाद की उपमुखिया शकुंतला देवी, गिरिडीह कॉलेज के डा धनेश्वर रजक, जॉनी तिर्की, कुंदन कुमार पाठक,राजा राम मिश्रा ने भी संबोधित किया. मौके पर आकाश कुमार गुप्ता,नितेश,सिराज, स्मिता, विनीता, रितेश, अमर, भजन लाल मिश्रा, विक्रम, मनीष, ललन, छोटेलाल समेत कई छात्र मौजूद थे.