….और विधायक नहीं पहुंचे गादी
राजधनवार. गादी में आयोजित गांव गोद लेने के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार यादव ने भाग नहीं लिया. विधायक ने बताया कि इस बाबत उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है. यह भी कहा कि पंचायत चयन में सांसद ने भेदभाव किया है. प्रखंड में कई गांव हैं, जहां विकास […]
राजधनवार. गादी में आयोजित गांव गोद लेने के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार यादव ने भाग नहीं लिया. विधायक ने बताया कि इस बाबत उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है. यह भी कहा कि पंचायत चयन में सांसद ने भेदभाव किया है. प्रखंड में कई गांव हैं, जहां विकास की रोशनी अब तक नहीं पहुंची है. गादी एक संपन्न व काफी विकसित गांव है.