कबरीबाद से मुफस्सिल थाना तक सड़क की मांग

गिरिडीह. सदर प्रखंड की अकदोनी खुर्द पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने विधायक निर्भय कुमार शहाबादी को एक ज्ञापन सौंपकर कबरीबाद मेन रोड से लेकर मुफस्सिल थाना तक सड़क निर्माण जल्द करवाने की मांग की है. इस बाबत विधायक को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मेन रोड कबरीबाद से लेकर गिरिडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 PM

गिरिडीह. सदर प्रखंड की अकदोनी खुर्द पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने विधायक निर्भय कुमार शहाबादी को एक ज्ञापन सौंपकर कबरीबाद मेन रोड से लेकर मुफस्सिल थाना तक सड़क निर्माण जल्द करवाने की मांग की है. इस बाबत विधायक को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मेन रोड कबरीबाद से लेकर गिरिडीह मुफस्सिल थाना तक रोड के अनुमोदन के बाद भी अभी तक काम नहीं हो पा रहा है. इससे मटरूखा, अकदोनी कला, चिलगा, अकदोनी खुर्द, कोपा, करमाटांड़, भुराही, गांधीनगर, लोदी, सरहचा, खुटुवाढ़ाब आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. विधायक से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर से जांच पड़ताल करके इस मेन रोड का काम अविलंब पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान करें. ज्ञापन में मुखिया मथुरा राम रजक, संजय कुमार सिंह, अर्जुन मोहली, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, अजय यादव, ओमचंद दास, सुमित कुमार, गुड्डू तुरी, मो. खुर्शीद, भरत राम, गुड्डू सिंह, मनोज विश्वकर्मा, इकबाल अंसारी, अजय कुमार राम, थामेश्वर यादव, विजय राम, वरुण गोप, शंकर राणा, निर्भय राम, टेकलाल पंडित, विकास जायसवाल, राजेश कुमार आदि का हस्ताक्षर शामिल हैं.