आक्रोशित ग्रामीणों ने की बैठक, धरना की दी चेतावनी
चित्र परिचय : 26 – बैठक करते ग्रामीण तिसरी. नैयाडीह कांड को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने नैयाडीह दुर्गा मंडप में बुधवार को बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर तिसरी थाना पुलिस 18 जनवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो 19 जनवरी […]
चित्र परिचय : 26 – बैठक करते ग्रामीण तिसरी. नैयाडीह कांड को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने नैयाडीह दुर्गा मंडप में बुधवार को बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर तिसरी थाना पुलिस 18 जनवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो 19 जनवरी से तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दिनों नैयाडीह में हुए कांड को लेकर एसडीओ व तिसरी थाना की पुलिस ने आश्वस्त किया था कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. इसके लिए दोनों समुदाय से आठ-आठ लोगों की टीम बनायी गयी. परंतु अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बैठक में संजीत राम, किशुन यादव, अर्जुन साव, मोहन वर्णवाल, सुबोध वर्णवाल, लक्ष्मण मोदी, कौलेश्वर सिंह, मंटू उपाध्याय, राजेश सिंह, उपेंद्र वर्णवाल, सुनील राम, रणधीर राम, सुधीर पंडित आदि मौजूद थे. इधर भाजपा नेता मनोज यादव ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.