-सरिया अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त करने की मांग

गिरिडीह. सरिया के ग्रामीण जयप्रकाश प्रसाद ने सरिया अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त करने की मांग डीसी से की है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरिया अस्पताल में स्थायी डॉक्टर नियुक्त नहीं है. इस कारण रोगियों को इलाज में परेशानी हो रही है. इसके अलावा सरिया, बगोदर, बिरनी, भरकट्ठा में सार्वजनिक सुलभ शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:03 PM

गिरिडीह. सरिया के ग्रामीण जयप्रकाश प्रसाद ने सरिया अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त करने की मांग डीसी से की है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरिया अस्पताल में स्थायी डॉक्टर नियुक्त नहीं है. इस कारण रोगियों को इलाज में परेशानी हो रही है. इसके अलावा सरिया, बगोदर, बिरनी, भरकट्ठा में सार्वजनिक सुलभ शौचालय नहीं है. उन्होंने ज्ञापन में सरिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने और बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर रेफरल अस्पताल का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन किया गया था. परंतु अब तक सरिया अतिरिक्त पीएचसी को अपग्रेड नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर वह ग्रामीणों को साथ लेकर 30 जनवरी को सरिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version