-आरएसएस ने किया मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन
गिरिडीह. बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में आरएसएस ने मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया. बतौर मुख्य वक्ता विभाग संघ चालक अर्जुन मिष्टकार ने दीप जला कर व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष की प्राण शक्ति हिंदुत्व है. इसी शक्ति ने देश की रक्षा की. आज से 90 वर्ष पूर्व […]
गिरिडीह. बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में आरएसएस ने मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया. बतौर मुख्य वक्ता विभाग संघ चालक अर्जुन मिष्टकार ने दीप जला कर व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष की प्राण शक्ति हिंदुत्व है. इसी शक्ति ने देश की रक्षा की. आज से 90 वर्ष पूर्व डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी. तब से लगातार संघ हिंदुओं की रक्षा के लिए उन्हें एकजुट करने में जुटी है. संघ की शाखाओं में सभ्यता व संस्कृति से जोड़ने की पहल होती है. आज के दिन से ही भुवन भास्कर मकर रेखा में प्रवेश करते हैं और अपने तीखी किरणों से हम सभी में नया जोश भरने का काम करते हैं. इस दौरान स्वयं सेवकों ने मकर संक्रांति की शुभकामना भी दी. मौके पर जिला संघ चालक ब्रजनंदन प्रसाद, जिला कार्यवाह मुकेश सिंह, विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, नगर संघ चालक रामजी तिवारी, संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, संदीप खंडेलवाल, प्रकाश सेठ, अनूप यादव, मदन मोहन मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, आशीष मिश्रा, शिवनंदन प्रसाद कुशवाहा, रमेश चंद्र पांडेय, मनोज कुमार चौधरी, राजेंद्र लाल बर्णवाल आदि मौजूद थे.