-पानी के लिए भटक रहे हैं छात्र-छात्राएं

चित्र परिचय : 7 – खराब चापाकल के पास खड़े विद्यालय के बच्चेबेंगाबाद. बंेगाबाद प्रखंड के चकरदाहा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. विद्यालय में लगे चापानल खराब हो जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उक्त विद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:03 PM

चित्र परिचय : 7 – खराब चापाकल के पास खड़े विद्यालय के बच्चेबेंगाबाद. बंेगाबाद प्रखंड के चकरदाहा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. विद्यालय में लगे चापानल खराब हो जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उक्त विद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. बच्चों को पानी के लिए आसपास के घरों में जाना पड़ता है. प्रधानाध्यापक मनोज राम ने बताया कि विद्यालय में लगा चापानल छह माह पूर्व खराब हो गया है. इसकी जानकारी प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड तक दी गयी है. बावजूद चापानल बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. शिक्षक रविरंजन रजक, सुनील सिंह, छात्रा सुनयना कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनोहर, जितेंद्र, सपना, सूरज, दिव्या, आरती, पूजा ने विद्यालय में लगे चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की है.