यूजे क्लब ने एसटीसीसी को किया पराजित

गिरिडीह. जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित स्व. मालती सहाय बी डिवीजन का एक मैच गिरिडीह कॉलेज मैदान हुआ. मैच में यूजे क्लब ने एसटीसीसी को पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूजे क्लब ने सन्नी के 58 व वरुण के 27 रन की बदौलत 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. एसटीसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित स्व. मालती सहाय बी डिवीजन का एक मैच गिरिडीह कॉलेज मैदान हुआ. मैच में यूजे क्लब ने एसटीसीसी को पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूजे क्लब ने सन्नी के 58 व वरुण के 27 रन की बदौलत 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. एसटीसीसी की ओर से जियाउल व सत्येंद्र ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी एसटीसीसी की टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गयी. यूजे क्लब के वरुण ने तीन और अनुराग ने दो विकेट लिये. यूजे क्लब के सन्नी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका रोहित राज व संजीत ने निभायी. मौके पर संघ के संतोष तिवारी, विक्रम सिन्हा, राजेश यादव, गोल्डू खान आदि मौजूद थे.