बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मना–

गिरिडीह. बसपा के प्रदेश सचिव शिव कुमार दास के अरगाघाट स्थित आवास पर गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान कई गण्यमान्य लोग और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे. सबों ने बहन मायावती की लंबी उम्र की कामना की. जन्म दिन समारोह में प्रदेश सचिव श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

गिरिडीह. बसपा के प्रदेश सचिव शिव कुमार दास के अरगाघाट स्थित आवास पर गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान कई गण्यमान्य लोग और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे. सबों ने बहन मायावती की लंबी उम्र की कामना की. जन्म दिन समारोह में प्रदेश सचिव श्री दास ने केक काटा. मौके पर बच्चों के बीच केक, कॉपी, कलम व पेंसिल का वितरण किया गया. श्री दास ने कहा कि हमलोगों ने पार्टी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है. बहुजन समाज के महापुरुषों ने जो सपना देखा था, उस सपने को साकार करना हम सबों का दायित्व है. मौके पर ढीलो दास, प्रयाग दास, वासुदेव दास, केदार दास, बसंत दास, ईश्वर दास, धर्म दास, विजय दास, दीपक दास, सुजीत कुमार पासवान, सागर कुमार, रेशम कुमारी, अंजलि कुमारी, कर्ण कुमार, किशन, आशिष, आदित्य कुमार, अमन कुमार, रानी कुमारी, अनु कुमारी, पम्मी कुमारी समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version