तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चित्र परिचय : 30 – प्रतियोगिता का उद्घाटन करते विधायक गावां. नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड युवा परिषद द्वारा प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गदर स्थित खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजकुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में पहले दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 30 – प्रतियोगिता का उद्घाटन करते विधायक गावां. नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड युवा परिषद द्वारा प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गदर स्थित खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजकुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में पहले दिन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. विधायक ने किक मारकर खेल की शुरुआत की. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया. पहले दिन खरसान ने बगदेडीह को 3-0 व अमतरो ने सेरूआ को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. विधायक श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से एक ओर जहां युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है, वहीं भाईचारे की भावना भी बढ़ती है. मौके पर अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव अमरदीप निराला, उपाध्यक्ष सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री के अलावा प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, जिप सदस्य बैजनाथ यादव, उप मिुखया विनोद साव, प्रेमचंद यादव, मुकेश यादव, ताहिर हुसैन, मो मुबारक, सुधीर सिंह, मो साबिर, राजेश यादव, उदय कुमार, प्यारेलाल सिंह, शमशाद आलम, प्रमोद कुमार एवं मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version