मारपीट व छिनतई का आरोप, प्राथमिकी दर्ज–

गांडेय. खेत में लगे गेहंू की फसल देखने गये व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना गांडेय थाना क्षेत्र मनियाडीह गांव की है. थाना को दिये आवेदन में मनियाडीह निवासी स्व. बद्री महतो के पुत्र मनोहर वर्मा ने कहा है कि वह सुबह अपने खेत में गेहूं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

गांडेय. खेत में लगे गेहंू की फसल देखने गये व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना गांडेय थाना क्षेत्र मनियाडीह गांव की है. थाना को दिये आवेदन में मनियाडीह निवासी स्व. बद्री महतो के पुत्र मनोहर वर्मा ने कहा है कि वह सुबह अपने खेत में गेहूं की फसल देखने गया था. इस दौरान देखा कि गांव का ही स्व. भोला महतो का पुत्र प्रकाश वर्मा उसके द्वारा घेरे गये बांस को उखाड़ रहा है. जब मना किया तो प्रकाश गाली गलौज करते हुए मारने दौड़ा और पत्थर चलाने लगा, जिससे उसकी उंगली में गंभीर चोट लगी. मनोहर ने कहा कि इसके बाद गोबर फेंकने जा रही उसकी भाभी के साथ भी प्रकाश वर्मा की पत्नी ने मारपीट की और सोने का जेवर छीन लिया. जबकि कुछ देर बाद भतीजे को भी अकेला पाकर डंडे से पीटा और सभी को जान से मारने की धमकी दी. गांडेय पुलिस ने आवेदन के आलोक में कांड संख्या 7/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.