ट्रांसफॉर्मर जलने से अंधकार में पीरटांड़

मधुबन. पिछले छह माह में पांच बार जिस 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती करायी गयी, अंतत: वह जल गया. पिछले तीन दिनों से पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय अंधकार में डूबा हुआ है. नतीजतन प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, थाना, कस्तूरबा विद्यालय, आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का कामकाज प्रभावित हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

मधुबन. पिछले छह माह में पांच बार जिस 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती करायी गयी, अंतत: वह जल गया. पिछले तीन दिनों से पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय अंधकार में डूबा हुआ है. नतीजतन प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, थाना, कस्तूरबा विद्यालय, आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का कामकाज प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले माह ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए गिरिडीह-डुमरी पथ को जाम भी किया गया था. बावजूद इसके आज तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है. विधायक प्रतिनिधि बबलू कुमार साव ने बताया कि स्थानीय विधायक निर्भय शहाबादी के अथक प्रयास से ट्रांसफॉर्मर को बदला गया, लेकिन भार अधिक होने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया. हालांकि विधायक ने ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की बात भी कही है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने डीसी से अविलंब ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version