बेंगाबाद. पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को बेंगाबाद किसान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख मीना देवी ने की. मौके पर गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा व बीडीओ मो अनिस मौजूद थे. सदन में सबसे पहले बीआरजीएफ, मनरेगा व तेरहवीं वित्त की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. प्रखंड में अनुमानित करीब दो करोड़ की योजना पारित की गयी. सोनबाद पंसस दिवाकर सोनार ने झलकडीहा दिकू टोला विद्यालय की समस्या को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं. मधवाडीह पंसस तरन्नुम परवीन ने कहा कि उनके पंचायत में कंबल वितरण में अनियमितता बरती गयी है. गोलगो मुखिया रंजीत मरांडी ने फिटकोरिया से कर्णपुरा के बीच बन रहे पीसीसी निर्माण में घटिया किस्म के बोल्डर बिछाने का मामला उठाया. बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख नीलम देवी विकास योजनाओं में अनिमितता पर बिफर पड़ी. उन्होंने पंसस द्वारा उठाये गये सवालों को अधिकारी गंभीरता से लें और अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें. साथ ही 24 घंटे के अंदर प्राक्कलन बनाकर भेजने का निर्देश भी दिया. बीडीओ मो अनिस ने कहा कि अनियमितता बरतने वाले दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि अधिकारी कार्य योजना को पूरा करें और आम जनता की बातों को भी सुनें. अनियमितता किसी भी हाल में सहन नहीं की जायेगी. बैठक में पंसस रामप्रसाद महतो, सुरेंद्र कुमार, कल्सी देवी, सुमित्रा देवी, मुखिया नरसिंह नारायण देव, सीओ शंभु राम, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, एइ अशोक कुमार सिंह, बसंती देवी, दिवाकर कुमार, एमओ अभय शंकर समेत कई लोग मौजूद थे.
पंचायत समिति की बैठक में करोड़ों की योजना पारित
बेंगाबाद. पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को बेंगाबाद किसान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख मीना देवी ने की. मौके पर गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा व बीडीओ मो अनिस मौजूद थे. सदन में सबसे पहले बीआरजीएफ, मनरेगा व तेरहवीं वित्त की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. प्रखंड में अनुमानित करीब दो करोड़ की योजना पारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement