पंचायत समिति से पारित योजनाओं की हुई समीक्षा
गिरिडीह. समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को मनरेगा से जुड़े विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा आयुक्त की गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मनरेगा से मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान, पशुपालन, कृषि व रेशम विभाग को जोड़ा गया है. […]
गिरिडीह. समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को मनरेगा से जुड़े विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा आयुक्त की गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मनरेगा से मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान, पशुपालन, कृषि व रेशम विभाग को जोड़ा गया है. इस दौरान प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा से संबंधित योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है. बैठक में पंचायत समिति से पारित योजनाओं की भी समीक्षा हुई. मौके पर पीएमआरडीएफ सुभाष कुमार व आलोक कुमार भी मौजूद थे.