17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति जीवन का तीसरा अध्याय : विनय

गांडेय में प्रभारी प्रधानाध्यापक की भावभीनी विदाईचित्र परिचय-16. विदाई समारोह को संबोधित करते वक्तागांडेय. व्यक्ति के जीवन में तीन अध्याय होते हैं. सरकारी कर्मियों के जीवन में यह तो और भी अहम है. यह कहना है सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय सिंह का. वे शनिवार को गांडेय मवि प्रांगण में आहूत विदाई समारोह में […]

गांडेय में प्रभारी प्रधानाध्यापक की भावभीनी विदाईचित्र परिचय-16. विदाई समारोह को संबोधित करते वक्तागांडेय. व्यक्ति के जीवन में तीन अध्याय होते हैं. सरकारी कर्मियों के जीवन में यह तो और भी अहम है. यह कहना है सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय सिंह का. वे शनिवार को गांडेय मवि प्रांगण में आहूत विदाई समारोह में बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मी अपने कार्यकाल में घर-परिवार को छोड़ जनता, समाज व देश की सेवा में लगे रहते हैं. लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद भी वे घर-परिवार के साथ समाज का मार्गदर्शक बन कर काम करते हैं. इसके पूर्व गांडेय मवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरे मुरारी पांडेय को सेवानिवृत्ति के बाद एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर शिक्षक संघ व विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मवि गांडेय के ग्राशिस अध्यक्ष बजरंगी साव ने की तथा संचालन मवि द्वारपहरी के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार गुप्ता ने किया. समारोह में मुख्य रूप से मैनेजर सिंह, विनोद राम, गुजा हाजरा, विनोद चौधरी, मो. उसमान, योगेश्वर महथ्िा, केदार राय, छोटेलाल मुर्मू, गौरीशंकर सिंह, मो. मुख्तार, मो. शमीम, धर्मेंद्र अकेला, उषा झा, मो. मुमताज, रंजीत हेम्ब्रम, अशोक दास, मसुदन राय, कमलाकांत राम, मो. मोबिन, विरंची नारायण चौधरी, गांडेय उवि के जयप्रकाश गुप्ता, अनुग्रह स्वामी, गणेश विद्यार्थी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें