आवंटन की कमी से लाभुकों का भुगतान प्रभावित
राजधनवार. धनवार प्रखंड क्षेत्र की 39 पंचायतों में लगभग 14 हजार बीपीएलधारी परिवार तथा उनके सदस्यों के बीच 100 रुपये (प्रति सदस्य) का भुगतान आवंटन की कमी के कारण अब तक ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मद में हर पंचायत को 80 हजार रुपये का आवंटन मुहैया कराया […]
राजधनवार. धनवार प्रखंड क्षेत्र की 39 पंचायतों में लगभग 14 हजार बीपीएलधारी परिवार तथा उनके सदस्यों के बीच 100 रुपये (प्रति सदस्य) का भुगतान आवंटन की कमी के कारण अब तक ठीक से शुरू नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मद में हर पंचायत को 80 हजार रुपये का आवंटन मुहैया कराया गया है. इस राशि से आठ सौ सदस्यों का भुगतान संभव है, लेकिन जानकारी के अनुसार कई ऐसी पंचायत हैं जहां बीपीएल धारियों की संख्या ही छह-सात सौ से अधिक है. सदस्यों की संख्या औसतन पांच ही माना जाये तो वैसे बड़े पंचायतों में औसतन तीन हजार से अधिक सदस्य होंगे. इनके बीच वितरण के लिए एक पंचायत में तीन लाख रुपये आवंटन की जरूरत है. हालांकि कुछ पंचायत में सदस्यों की संख्या कम भी है, लेकिन प्राय: पंचायतों में दो लाख से तीन लाख 50 हजार तक के आवंटन की जरूरत है. अपर्याप्त राशि में वितरण शुरू किये जाने से पंचायत सेवकों को ग्रामीणों का कोपभाजन भी बनना पड़ सकता है. लिहाजा भयवश अब तक बीपीएल लाभुकों के बीच यह वितरण नहीं हो पाया है. पंचायत सेवक संघ के जिलाध्यक्ष काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि कम आवंटन में भुगतान शुरू करने से उत्पन्न होने वाली समस्या को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है. इधर, अब तक वितरण शुरू नहीं होने से लाभुकों में भी नाराजगी देखी जा रही है.