बिजली कटौती बरदाश्त नहीं की जायेगीप्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जायेपावर ग्रिड के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांगचित्र परिचय : 7. उपायुक्त से मुलाकात करते माले विधायक राजकुमार यादवगिरिडीह. धनवार विधायक राजकुमार यादव ने शनिवार को उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान श्री यादव ने बिजली संकट, शिक्षकों की कमी, खोरीमहुआ अनुमंडल को सुविधा व पावर ग्रिड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. विधायक ने कहा कि गिरिडीह जिले में बिजली की स्थिति काफी लचर है. जिले को प्रतिदिन 18 से 20 घंटा बिजली मिलना चाहिए. वार्ता के क्रम में उपायुक्त ने विधायक से इसके लिए 26 जनवरी तक का समय मांगा है. श्री यादव ने कहा कि बिजली कटौती किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद की जायेगी. जरूरत पड़ी तो डीवीसी के खिलाफ आंदोलन भी किया जायेगा. उन्होंने प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है. उन्होंने शिक्षकों की कमी को दूर करने की भी मांग की. विधायक ने कहा कि खोरीमहुआ अनुमंडल में संसाधनों की भारी कमी है. धनवार विस क्षेत्र में पावर ग्रिड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग डीसी से की गयी. श्री यादव ने जिप की अगली बैठक के लिए बिना शुल्क के नगर भवन आवंटित करने की मांग भी की. इस बाबत विधायक ने बताया कि उक्त मांग के आलोक में उपायुक्त ने अपनी सहमति प्रदान की है.
BREAKING NEWS
गिरिडीह जिले को 18 से 20 घंटा बिजली मिले : राजकुमार
बिजली कटौती बरदाश्त नहीं की जायेगीप्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जायेपावर ग्रिड के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांगचित्र परिचय : 7. उपायुक्त से मुलाकात करते माले विधायक राजकुमार यादवगिरिडीह. धनवार विधायक राजकुमार यादव ने शनिवार को उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान श्री यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement