प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को ले डीसी ने की बैठक

काउंसलिंग 21 से, 1327 अभ्यर्थी होंगे शामिल गिरिडीह. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक शनिवार को डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गयी. डीसी ने बताया कि 21 जनवरी से समाहरणालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ली जायेगी. इसके लिए 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:03 PM

काउंसलिंग 21 से, 1327 अभ्यर्थी होंगे शामिल गिरिडीह. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक शनिवार को डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गयी. डीसी ने बताया कि 21 जनवरी से समाहरणालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ली जायेगी. इसके लिए 12 टीम का गठन भी किया गया. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल दंडाधिकारी, तीन कार्यपालक दंडाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है. काउंसलिंग के लिए 1327 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. डीसी ने कहा कि काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ जरूर लायें. अभ्यर्थियों की सूची नेट पर जारी कर दी गयी है. बैठक में डीडीसी दिनेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ महमूद आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version