गिरिडीह. डीएफओ स्मिता पंकज ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण व सखुआ बचाओ अभियान को लेकर गठित दल को रवाना किया. इस दौरान वन प्रमंडल परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया गया. डीएफओ ने बताया कि उक्त दल विभिन्न गांवों व प्रखंडों में जाकर सखुआ बचाओ को लेकर लोगों को जागरूक करेगा और सुरक्षा समिति का गठन भी करेगा.
इसके पूर्व डीएफओ ने पर्यावरण व सखुआ बचाओ अभियान को लेकर किये गये कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया. मौके पर रेंजर एसके रवि, शंकर पासवान, केडी राय, अरुण किस्पोट्टा आदि मौजूद थे. इस दौरान अभियान दल के लोगों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.