बच्चों की दी गयी खुराक–

तसवीर 18 बागो 3 में : एक बच्ची को पोलियो को खुराक पिलाती महिला बगोदर. रविवार को बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया़ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका-सहायिका को घर-घर जाकर इस अभियान को कामयाब बनाने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

तसवीर 18 बागो 3 में : एक बच्ची को पोलियो को खुराक पिलाती महिला बगोदर. रविवार को बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया़ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका-सहायिका को घर-घर जाकर इस अभियान को कामयाब बनाने की बात कही गयी है़ साथ ही इस अभियान के तहत एक भी बच्चा नहीं छूटे इसका ध्यान भी रखने की हिदायत दी गयी़ बिरनी. बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभियान का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डा. ताजुद्दीन अंसारी व बीडीओ विजय कुमार ने किया. प्रखंड के सेविका-सहायिका व एएनएम, कर्मचारी को पोलियो का किट देकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विदा किया़ मौके पर डा शकील अहमद, डा़ कमलेश कुमार, डा़ अशोक यादव, लेखापाल राजीव कुमार, बीपीएल जय ंशकर प्रसाद, गीता देवी, अनिता देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version